पुलिस छापेमारी कर 35 तरह के नकली सामान किया जब्त Madhubani : फुलपरास . लौकही थाना क्षेत्र के मनसापुर गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति के घर से विभिन्न प्रकार के नकली चायपत्ती, गुटखा, सर्फ व अन्य नकली सामान व पैर्किंग मशीन के साथ एक तस्कर को पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लौकही थाना क्षेत्र के मनसापुर गांव निवासी हरिओम कुमार के रूप में हुई है. प्रेसवार्ता में सर्किल इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर हरिओम कुमार अपने मकान में अवैध रूप से चोरी छुपे विभिन्न प्रकार के नकली चायपत्ती, गुटखा, सर्फ, टिंकू सुपारी सहित अन्य सामान पैर्किंग कर क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में सप्लाई करता था. पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर लौकही थानाध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी करने पर मनसापुर निवासी हरिओम कुमार के घर से नकली निधि चायपत्ती का रैपर, डालमिया चायपत्ती तथा रैपर, ताजा चायपत्ती, नकली राजनिवास गुटखा, टिंकू सुपारी, सर्फ एक्सेल, रैपर एवं लूज सर्फ कुल 35 तरह के विभिन्न नकली सामानों की बरामदगी की. नकली विभिन्न सामानों में 5 क्विंटल सामान बरामद हुई है. प्रेसवार्ता में सर्किल इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा, थानाध्यक्ष रौशन कुमार व छापेमारी दल में पुलिस सब इंस्पेक्टर दिव्या कुमारी, सिपाही सौरभ कुमार, चौकीदार बलदेव पासवान, बैधनाथ पासवान, विनोद राय सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है