26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

madhubani : पुलिस ने शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने अलग-अलग कार्यवाही में नेपाली शराब तस्कर को गिरफ्तार किया.

बासोपट्टी. भारत-नेपाल सीमा पर 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने अलग-अलग कार्यवाही में नेपाली शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. पहली कार्रवाई 6 अप्रैल को सीमा चौकी सिमराही के जवानों ने की. चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान भारतीय क्षेत्र में नेपाली शराब की बोतलें बरामद की गईं. सीमा स्तंभ से 10 मीटर भारतीय क्षेत्र में 119 बोतलें नेपाली सोफी, 11 बोतल शराब और एक बाइक जब्त की. इस कार्रवाई में जयनगर जोगिया गांव निवासी शैवान कुमार को गिरफ्तार किया. वहीं दूसरी कार्रवाई सात अप्रैल को सीमांत चौकी जानकीनगर के जवानों ने की. एरिया डोमिनेशन पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान सीमा स्तंभ से भारतीय क्षेत्र में मझौरा पंचायत भवन के समीप बाइक पर तस्करी कर लाये जा रहे नेपाली शराब की 60 बोतलें ब्रिक्स और 1110 बोतलें दिलवाले देसी शराब बरामद की गई. इस कार्रवाई में बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कौआहा निवासी धीरज कुमार चौपाल को गिरफ्तार किया. दोनों मामले में जब्त शराब, बाइक और गिरफ्तार तस्करों को अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए बासोपट्टी थाने को सौंप दिया. उप कमाडेंट (प्रचालन) संतोष कुमार निमोरिया ने उप कमांडेंट (प्रचालन ) ने कहा कि सतर्कता और समर्पण से तस्करी पर काबू पाया जा सकता है. 48 सी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भंडारी ने सशस्त्र सीमा बल की सराहना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel