24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : 15 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त हुई सिपाही भर्ती परीक्षा

केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती के प्रथम चरण की लिखित परीक्षा बुधवार कड़ी सुरक्षा में हुई.

मधुबनी. केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती के प्रथम चरण की लिखित परीक्षा बुधवार कड़ी सुरक्षा में हुई. इस दौरान सदर अनुमंडल क्षेत्र के 15 केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी. परीक्षार्थियों को 9.30 से 10.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय निर्धारित था. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के फ्रिस्किंग के लिए महिला व पुरुष वीक्षक की तैनाती की गयी थी. महिला वीक्षकों में बाल विकास पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाने की अनुमति नहीं थी. परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाया गया था. परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक सत्यापन एवं फोटोग्राफी के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी. परीक्षा केंद्रों पर सदर एसडीएम चंदन कुमार झा एवं डीएसपी मुख्यालय रश्मि कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए निरीक्षण किया. सिपाही भर्ती परीक्षा में सदर अनुमंडल के 15 परीक्षा केंद्रों पर 9932 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. परीक्षा शुरू होने के दौरान झमाझम बारिश के बाबजूद भींगते हुए परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पंहुचें. 7860 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 2072 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. सदर एसडीओ चंदन कुमार झा ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel