मधुबनी. आगामी मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसी क्रम में शुक्रवार को एसपी योगेंद्र कुमार और एसडीओ चंदन कुमार झा ने शहर में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च नगर थाना से शुरू होकर स्टेशन चौक, लहेरियागंज, महराजगंज, कोतवाली चौक सहित क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों एवं संवेदनशील मोहल्लों से होते हुए गुजरा. फ्लैग मार्च के दौरान एसपी ने लोगों से अपील की गई कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं. एसपी ने बताया कि मुहर्रम के अवसर पर जिला में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. जुलूस मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी. वहीं एसडीओ ने कहा कि मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक भी की गई है. सभी समुदायों के सहयोग से शांति बनाए रखने का आह्वान किया गया है. फ्लैग मार्च के जरिए प्रशासन ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि कानून व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. साथ ही कहा कि जुलूस में डीजे और हथियार लहराने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान फ्लैग मार्च में एसडीपीओ मुख्यालय रश्मि, साइबर डीएसपी अंकुर कुमार, नगर थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार, पुअनि मनोज कुमार, पुअनि लक्ष्मी कुमारी, यातायात थाना प्रभारी निलमणी सहित सभी सैकड़ों पुलिस जवान ने फ्लैग मार्च भें हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है