25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : श्रावणी मेला पर 11 जुलाई से स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा.

मधुबनी.

श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा. इसके साथ ही मेला अवधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर कुछ ट्रेनों को छोड़कर अन्य सभी का न्यूनतम ठहराव बढ़ाकर 05 मिनट किया गया है.

श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 05597 एवं 05598 जयनगर-आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल का समस्तीपुर-बरौनी-मुंगेर-जमालपुर-किउल-झाझा-जसीडीह के रास्ते सप्ताह में तीन दिन परिचालन होगा. गाड़ी संख्या 05597 जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 11 जुलाई 2025 से 8 अगस्त 2025 तक सप्ताह में तीन दिन – मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को जयनगर से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 9. 05 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 11.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05598 आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल 12 जुलाई 2025 से 9 अगस्त 2025 तक सप्ताह में तीन दिन – बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को आसनसोल से 13.00 बजे खुलकर 14.30 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन सुबह 4.20 बजे जयनगर पहुंचेगी. गाड़ी सं. 05545 एवं 05546 रक्सौल-देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, किउल, जमालपुर, भागलपुर के रास्ते सप्ताह में तीन दिन परिचालित होगा. गाड़ी संख्या 05545 रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई 2025 से 8 अगस्त 2025 तक सप्ताह में तीन दिन – रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को रक्सौल से सुबह 05.15 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन शाम 16.50 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05546 देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई 2025 से 08 अगस्त 2025 तक सप्ताह में तीन दिन – रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को देवघर से शाम 17.50 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन सुबह 06.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

जसीडीह स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव समय में वृद्धि

मेला अवधि के दौरान गाड़ी संख्या 12305 एवं 06 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, 22347 एवं 22348 हावड़ा-पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, 22499 एवं 22500 देवघर-वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस, 12273 एवं 74 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस, 22213 एवं 14 शालीमार-पटना-शालीमार एसी दूरंतो एक्सप्रेस, 12023 एवं 24 हावड़ा-पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12303 एवं 04 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, 12359 एवं 60 पटना-कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235 एवं 36 मधुपुर-आनंद विहार-मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस, 22459 एवं 60 मधुपुर-आनंद विहार-मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस को छोड़ कर जसीडीह स्टेशन पर 5 मिनट से कम समय के लिए रूकने वाली सभी मेल एवं एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेनें जसीडीह में पांच मिनट के लिए रूकेगी. मेला अवधि के दौरान यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या. 13021 एवं 13022 हावड़ा – रक्सौल – हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस, 13029 एवं 13030 हावड़ा – मोकामा – हावड़ा एक्सप्रेस, 13185 एवं 13186 हावड़ा-जयनगर-हावड़ा गंगा सागर एक्सप्रेस, 13105 एवं 13106 सियालदह-बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel