27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : कालाजार प्रभावित 17 प्रखंडों में 21 जुलाई से होगा छिड़काव

जिले के कालाजार प्रभावित 17 प्रखंडों में 60 दिवसीय सिंथेटिक पायरोथायराइड कीटनाशक का छिड़काव 21 जुलाई से शुरू होगा.

मधुबनी.

जिले के कालाजार प्रभावित 17 प्रखंडों में 60 दिवसीय सिंथेटिक पायरोथायराइड कीटनाशक का छिड़काव 21 जुलाई से शुरू होगा. इसके लिए शनिवार से कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस अभियान के तहत 17 प्रखंडों के 66 हजार 387 घरों के 1 लाख 59 हजार 141 कमरे में छिड़काव किया जाएगा. इससे 3 लाख 16 हजार 749 लोगों को लाभ मिलेगा. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. डीए सिंह ने कहा कि अभियान 60 दिनों तक चलेगा. इस दौरान लोगों को मच्छरदानी लगाकर सोने, घरों के आसपास साफ-सफाई रखने और नालियों को साफ रखने के लिए जागरूक किया जाएगा. स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से यह जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाएगी. ताकि लोगों को वेक्टर जनित रोग कालाजार, मलेरिया, डेंगू से बचाव के लिए प्रेरित किया जा सके. उन्होंने छिड़काव के पूर्व घर की अन्दरूनी दीवार की छेद, दरार बंद करने, घर के सभी कमरे, रसोई घर, पूजा घर एवं गोहाल के अंदरूनी दीवारों पर छह फीट तक छिड़काव कराने की अपील की है. छिड़काव के दो घंटे बाद घर में प्रवेश करने एवं छिड़काव से पूर्व भोजन सामग्री, बर्तन, कपड़े आदि को घर से बाहर रखने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि छिड़काव के बाद ढाई से तीन माह तक दीवारों पर लिपाई-पोताई नहीं करें, ताकि कीटनाशक का असर बनी रहे.

एसपी पाउडर का होगा छिड़काव

जिला में 17 प्रखंडों के 37 राजस्व ग्रामों में कालाजार नियंत्रण के लिए सिंथेटिक पाराथोरायड का छिड़काव किया जाएगा. इसमें लौकही, बासोपट्टी, मधवापुर, बेनीपट्टी, खजौली, बिस्फी, हरलाखी, जयनगर, लदनिया, अंधराठाढ़ी, घोघरडीहा, लखनौर, मधेपुर, झंझारपुर, पंडौल, राजनगर एवं रहिका के 66 हजार 387 घरों के 1 लाख 59 हजार 141 कमरों के आक्रांत राजस्व ग्रामों की जनसंख्या 3 लाख 16 हजार 749 होगा इसके लिए विभाग द्वारा जिला मलेरिया कार्यालय को 2 हजार 939 किलो सिंथेटिक पाराथोरायड पाउडर उपलब्ध कराया गया है. इसके लिए 18 छिड़काव दलकर्मी बनाया गया है.

सरकार रोगी को देती है आर्थिक सहायता

डॉ. डीएस सिंह ने कहा कि कालाजार पीड़ित रोगी को मुख्यमंत्री कालाजार राहत योजना के तहत श्रम क्षतिपूर्ति के रूप में आर्थिक सहायता दी जाती है. बीमार व्यक्ति को राज्य सरकार द्वारा 6600 रुपये और केंद्र सरकार द्वारा 500 रुपए की सहायता राशि दी जाती है. यह राशि ब्लड रिलेटेड कालाजार रोगियों को दी जाती है. वहीं चमड़ी से जुड़े कालाजार पीकेडीएल मरीजों को केंद्र सरकार द्वारा 4000 रुपये की राशि दी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel