बासोपट्टी.
भारत नेपाल सीमा पर 48वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल जानकीनगर के जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसबी जवानों ने लावारिश अवस्था में एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है. यह कार्रवाई बीपी नंबर 277/01 से लगभग 2.1 किलोमीटर भारत की ओर की गयी. जिसमें करीब 344.3 किलोग्राम गांजा जब्त हुई. इसके साथ ही एक कार, हीरो ग्लैमर बाइक व एक स्मार्टफोन बरामद हुआ है. एसएसबी जवानों को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी होने वाली है. इसके बाद जवानों ने पूरी तत्परता से कार्रवाई की.भारत से भारत में ही खपाने की थी योजना
एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि इस तस्करी का प्रयास भारत से भारत में ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर किया जा रहा था. इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को विवेक ओझा उप कमांडेंट की सटीक खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई की.
अधिकारियों की तत्परता से मिली सफलता
हरि नारायण जाट, उप कमांडेंट के नेतृत्व में गठित विशेष गश्ती दल ने इसे सफलतापूर्वक निष्पादित किया. इस बड़ी सफलता पर कमाडेंट गोविन्द सिंह भंडारी ने सराहना कर कहा कि यह कार्रवाई हमारी टीम की सतर्कता,सूझबूझ और त्वरित कार्यक्षमता का परिणाम है. हमारी प्राथमिकता सीमा क्षेत्र में हर प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को रोकना और क्षेत्र में सुरक्षा एवं शांति बनाए रखना है. समाचार प्रेषण तक उक्त जब्त सामग्री को अग्रिम विधि कार्रवाई के लिये थाना बासोपट्टी को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है