झंझारपुर. जेडीयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव संजय भारतीय कार्यकर्ता से मिलकर पार्टी को मजबूत करने के टिप्स दिए. वे इस दौराम जनता से मिलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की जानकारी दी. कार्यकर्ताओं से नीतीश कुमार के द्वारा किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने को कहा. वे करियौत, एकडारा, बनग़ामा, धनछिहा, बरूआर, महादेव मठ, डकही, भरफोड़ी, नरहिया, कलापट्टी बरही, सुग़ापट्टी, अमौजा बेलहा आदि पहुंचे. वर्तमान प्रतिनिधि पर विकास में दूरी बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र के साथ अन्य क्षेत्र में मुख्यमंत्री के द्वारा विकास हो रहा है. पर लौकहा विधान सभा क्षेत्र विकास से अभी भी दूर है. गांव मोहल्ले जाकर नीतीश कुमार इतने वर्षों से किए विकासात्मक कार्यों की जानकारी दे रहे हैं. इस दौरान पूर्व जिला पार्षद सत्यनारायण यादव, विजय सिंह, मो युनूस, लाल बाबू साह, विनय कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार साह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है