झंझारपुर. अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के खड़ौआ स्थित लालदास प्लस टू विद्यालय में मंगलवार की रात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने प्रधानाध्यापक कक्ष व स्मार्ट क्लास को निशाना बनाया. लाखों रुपये का कीमती सामान चुरा लिये. इस घटना का खुलासा बुधवार की सुबह हुई, जब विद्यालय के परिचारी ने इसकी सूचना प्रभारी प्रधानाध्यापक को दी. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार जो ग्राम-रतुपार, थाना-रुद्रपुर, जिला मधुबनी के निवासी हैं. बताया कि मंगलवार को विद्यालय की छुट्टी के बाद शाम 4:20 बजे तक सब कुछ सामान्य था. विद्यालय के सभी वर्ग कक्ष और प्रधानाध्यापक कक्ष पूरी तरह सुरक्षित थे. सुबह विद्यालय के परिचारी श्रीपाल सदाय ने फोन पर जानकारी दी कि विद्यालय पहुंचने पर उन्होंने प्रधानाध्यापक कक्ष और स्मार्ट क्लास का ग्रिल व ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलते ही सुजीत कुमार विद्यालय पहुंचे. स्थिति का जायजा लिया. अवलोकन के दौरान उन्होंने पाया कि प्रधानाध्यापक कक्ष से एक कंप्यूटर, सेल इन्वर्टर, बैटरी, दो पंखे और एक प्रिंटर चोरी हुई है. इसके अलावा, स्मार्ट क्लास से एक टीवी सेट भी गायब मिला. प्रभारी सुजीत कुमार एवं पंचायत के मुखिया रविद्र ठाकुर ने इस मामले पर प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई करने की अपील की. ताकि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच में जुट गई है. थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने कहा कि घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर मुआयना किया है. प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है