28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत, भाई घायल

इस हादसे में बाइक पर पीछे सवार छात्रा की मौत हो गई.

Madhubani : मधुबनी . राजनगर थाना क्षेत्र के परिहारपुर गांव के समीप मधुबनी से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर पीछे सवार छात्रा की मौत हो गई. जबकि बाइक चालक मिथलेश ठाकुर गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतका की पहचान अंधराथारी थाना क्षेत्र के डेवहार बिदौलिया निवासी रीना कुमारी (19) वर्ष के रूप में हुई है. रीना कुमारी अपने बड़े भाई मिथलेश ठाकुर के साथ बाइक से मधुबनी महिला कॉलेज स्नातक तृतीय पार्ट का परीक्षा देने जा रही थी. उसी दौरान मधुबनी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना राजनगर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. दुर्घटना के बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर इकट्ठा हो गयी. स्थानीय लोगों में आक्रोश था. कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों को समझा बुझाकर स्थिति को शांत कराया और यातायात को सुचारु रूप से बहाल किया. घटना में शामिल बाइक और ट्रक को जप्त कर लिया गया है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel