फुलपरास. विद्यालय में छात्रों के बीच परोसे गये मिड-डे-मील भोजन में कीड़े मिलने का मामला प्रकाश में आया है. मामला प्रखंड मुख्यालय के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दनरा टोल से संबंधित है. बताया जा रहा है कि स्थानीय नगर पंचायत के पुरवारी टोल स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दनराटोल में शुक्रवार को मिड-डे-मील (मध्याह्न भोजन) परोसे गए खाना में कीड़े देखकर छात्र-छात्रां भड़क गये. आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने भोजन की थाली लेकर पूर्व मुखिया हरि नारायण यादव के पास पहुंचकर दिखाया, जहां पूर्व मुखिया ने छात्रों के साथ विद्यालय पहुंचकर मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता देखा व विद्यालय के रसोइया व प्रधानाध्यापक को कहा कि सफाई के साथ गुणवत्तापूर्ण भोजन दें. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दनराटोल विद्यालय में कुल 436 छात्र-छात्रा नामांकित हैं, जहां शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के बीच मध्याह्न भोजन का खाना परोसा गया, तो भोजन में कीड़े देखकर छात्र-छात्राओं ने भोजन फेंक कर हंगामा किया. इसके बाद शिक्षकों ने छात्र-छात्रा को समझा बुझाकर शांत किया. मामले में प्रधानाध्यापक जीवछ कुमार यादव ने कहा कि भोजन में पिल्लू नहीं सूड़ा था. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि मध्याह्न भोजन में मिलने वाले खाने को जांच की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है