26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को जेइइ – नीट की तैयारी के लिए मिलेगी अध्ययन सामग्री

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए स्कूल में ही स्टडी मेटेरियल उपलब्ध कराया जायेगा.

मधुबनी. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए स्कूल में ही स्टडी मेटेरियल उपलब्ध कराया जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से इन बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित किताबें उपलब्ध करायी जाएगी. इसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को जेइइ व नीट के अलावे सामान्य ज्ञान की पुस्तक भी बच्चों को दी जाएगी. सामान्य ज्ञान की पुस्तकों में देश-दुनिया और भारत में हो रही हलचल की अप टू डेट जानकारी रहेगी. सामान्य ज्ञान से संबंधित पुस्तक बच्चों को हर महीने में उपलब्ध करायी जायेगी. यह पुस्तक बच्चों को अपडेट रहने के लिए दी जायेगी. ये सभी पुस्तकें इंजीनियरिंग व मेडिकल के अलावा एनडीए, ओलंपियाड, एसएससी, रेलवे जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं पर आधारित होगी. बच्चों को दिये जाने वाले स्टडी मेटेरियल में कौन-सी शिक्षण सामग्री को शामिल करना है और कौन-कौन सी बातें बच्चों के लिए उपयोगी रहेंगी. यह राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) तय करेगा. शिक्षण सामग्री में नीट बूस्टर एमसीक्यू, एनसीइआरटी पुस्तक के कुछ अंश, स्टेटिक, जीके, उन्नत भौतिकी, रसायन, गणित, जीव विज्ञान, खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान, देश के स्वतंत्रता संग्राम में शामिल विभूति, पुरस्कार सम्मान, भारत का इतिहास, बिहार का इतिहास और संस्कृति जैसे चीजों को शामिल किया जायेगा. इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करने के इच्छुक विद्यार्थी को गणित और विज्ञान के शिक्षक सहयोग करेंगे. शिक्षक सवाल को क्लास में ही हल कर इसके बारे में बच्चों को बतायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel