26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुपस्थित जिला पंचायती राज पदाधिकारी से जवाब-तलब, वेतन पर रोक

जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई.

मधुबनी. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई. पंचायतों में कचरा प्रबंधन कार्य की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि पंचायतों में कचरा प्रबंधन कार्यक्रम को सफलता पूर्वक चलाने के लिए मासिक शुल्क के रूप में तीस रुपया प्रतिमाह की वसूली हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि जहां-जहां कचरा प्रबंधन इकाई का निर्माण हुआ है वहां अधिक मात्रा में कचरे से खाद बनवाने का कार्य शुरू करें. साथ ही उत्पादित खाद की बिक्री सुनिश्चित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायतों में नियमित रूप सभी घरों से कचरा का उठाव हर हाल में सुनिश्चित करें. उन्होंने सभी बीडीओ को कार्यालय की साफ-सफाई एवं कार्यालय कार्य संस्कृति पर विशेष ध्यान देने को कहा. उन्होंने जयनगर प्रखंड कार्यालय सहित कई स्थानों पर जल जमाव की समस्या के समाधान के लिए संबंधित रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक करने का भी निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने सीडब्लूजेसी, एमजेसी के पेंडिंग मामले को गंभीरता से लेकर ससमय प्रतिशपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया. उन्होंने अनुपालन से संबंधित सभी पेंडिंग न्यायालय संबंधी मामलों का ससमय अनुपालन कर विधि शाखा को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने जल जीवन हरियाली की समीक्षा के क्रम में सोख्ता का निर्माण, कुओं के जीर्णोद्वार, पोखरे के जीर्णोद्वार, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और सोख्ता निर्माण में हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे महत्वपूर्ण जरूरत है. उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी और घटते भूगर्भीय जल स्तर को देखते हुए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है. इसके लिए अधिक से अधिक सोख्ता का निर्माण, छत वर्षा जल संचयन, वृक्षारोपण,के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा की सरकार के स्तर से हो रहे प्रयास के अतिरिक्त इसमें व्यापक जनसहभागिता जरूरी है. जिलाधिकारी ने नगर निगम मधुबनी को जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं नल-जल योजना में तेजी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने आर्थिक हल युवाओं के बल निश्चय योजना अंतर्गत समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया किबिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ जिले के युवाओं को पूरी सहजता के मिले. इसे हर हाल में सुनिश्चित करें. उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि लोकसभा चुनाव किये गये कार्य का विपत्र जल्द से जल्द जमा करना करें एवं निर्वाचन कार्य में उपयोग हुए वाहनों के विपत्रों का वाहन कोषांग से जांच कराकर जल्द से जल्द विपत्र और लॉगबुक जमा करायें. जिलाधिकारी ने सभी बीडीआ, बीपीआरओ को निर्देश दिया कि सभी एमओ, एमओआईसी से समन्वय स्थापित कर लोगो में आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए प्रचार-प्रसार कराएं और घर में सभी सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ निःशुल्क आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान में विशेष अभिरुचि लेकर इसे सफल बनायें. जिलधिकारी ने बैठक से अनुपस्थित जिला पंचायती राज पदाधिकारी को स्पष्टीकरण देने के साथ वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त दिपेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा हेमंत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, सहित जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel