21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : जब – जब मौसम विभाग ने बारिश की जतायी संभावना, तब तब धूप ने किया हाल बेहाल

मौसम विभाग का पूर्वानुमान जिले में पूरी तरह विफल साबित हो रहा. पिछले दो सप्ताह में कई बार मौसम विभाग ने हल्की से भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है.

मधुबनी. मौसम विभाग का पूर्वानुमान जिले में पूरी तरह विफल साबित हो रहा. पिछले दो सप्ताह में कई बार मौसम विभाग ने हल्की से भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है, पर लोगों की आंखें बारिश की बूंद के लिए पथरा गयी है. हालात ठीक उल्टा हो रहा है. जब – जब मौसम विभाग ने बारिश की संभावना व्यक्त की है, तब तब गर्मी बढ़ गयी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बीते 18 जून को मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी किया था, जिसमें 18 से 22 जून को बारिश की संभावना जतायी थी. पर बारिश की बात तो दूर, तापमान 37 डिग्री तक पहुंच गया. बारिश नहीं हुई. फिर बुलेटिन जारी हुआ तो 25 जून तक हल्के से मध्यम तक बारिश की संभावना व्यक्त की गयी. 25 जून को तापमान 32 डिग्री सेल्सियस हो गया. मौसम विभाग के अगले जारी बुलेटिन में 25 से 29 जून तक हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गयी, लेकिन इस अनुमान पर भी सूर्यदेव ने पानी फेर दिया. बीते एक सप्ताह से धूप इस कदर कहर बरपा रही है कि लोग आवश्यक कार्य को भी अगले दिन पार टालते जा रहे हैं. 28 जून को जारी बुलेटिन में 2 जुलाई तक फिर बारिश की संभावना व्यक्त की है. तेज धूप व गर्मी से लगातार लोगों का हाल बेहाल है. अहले सुबह से ही तेज धूप इस कदर रहती है कि लोग बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं. लोग उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे हैं. दस बजते बजते पूरा रोड, एनएच वीरान हो जाता है. रविवार को शहर का तापमान लगभग 37 डिग्री सेल्सियस रहा, हालांकि मौसम विभाग की ओर से बारिश की संभावना जतायी है, लेकिन मानसून के प्रवेश के बाद भी बारिश होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक सप्ताह में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की कमी आयी है, लेकिन गर्मी से राहत नहीं. मौसम विभाग ने मानसून में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया है. इसमें बताया है कि मानसून की बारिश सामान्य से 11 प्रतिशत अधिक होगी. अगर सामान्य से अधिक बारिश होती है, तो 2021 के बाद प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होगी. पिछले वर्ष बिहार में पांच दिनों की देरी से 20 जून को मानसून प्रवेश किया था. इसके कारण सामान्य से 20 प्रतिशत कम बारिश हुई थी. आमजन पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel