मधुबनी. द बिहार टीचर हिस्ट्री मेकर्स मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा के मंच की ओर से प्रमंडल स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन होटल के सभागार में रविवार को हुआ. इस दैरान दरभंगा व कोसी प्रमंडल के बेहतर काम करने वाले नवचारी शिक्षकों को सम्मानित किया गया. निस्वार्थ भाव से सरकारी विद्यालय के बच्चों के हित में सदैव तत्पर बिहार के क्रिएटिव शिक्षकों की प्रतिभा को उजागर करने का सबसे बड़ा मंच टीबीटी राज्य स्तर पर कई बार शिक्षकों को सम्मानित किया जा चुका है. पहली बार मधुबनी में प्रमंडल स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 95 नवचारी शिक्षकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मधुबनी जिला के मेयर अरुण राय थे. लोगों को संबोधित करते हुए मेयर अरुण राय ने कहा कि समाज का निर्माण सच्चे मायनों में शिक्षक ही करते है. शिक्षक ही एक बच्चे को कुशल नागरिक बनाते हैं जो देश समाज में अपना और अपने परिवार का नाम रौशन करते हैं. इन बच्चों को शिक्षित करने और उनके भविष्य को सुनहरे रुप से निर्माण करने वाले ये शिक्षक पूरी तरह नि: स्वार्थ भाव से ये काम करते हैं. इन्हे बस मान सम्मान और आदर की भूख रहती है. जब किसी ओहदे पर विराज होने के बाद कोई अधिकारी आकर उनका पांव छूता है तो लगता है कि सारी दुनियां इन्होंने जीत लिया है. ऐसे शिक्षको को सम्मानित करना निश्चय ही गर्व की बात है. मौके पर साथ ही डाइट नरार के प्रधानाचार्य डॉ रत्नेश्वर प्रसाद रत्न , पीटीसी घुंघडिया के प्राचार्य अरविंद कुमार सहित अन्य गण मन अतिथि गण ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में मंच को संचालित करने में भूमिका निभाई संगीता कुमारी , रीता कुमारी, इंदु कुमारी टीबीटी मंच के फाउंडर डॉक्टर कुमार गौरव, एडमिन पैनल से धर्मेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, रीता कुमारी, शिक्षिका चंदा कुमारी साथ ही अन्य टीवीटी मंच के सभी सदस्यों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है