मधुबनी. जिला में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए निर्वाचन सूची के कार्यों से जुड़े किसी भी कर्मी का स्थानांतरण नहीं किए जाने एवं उनके कार्य क्षमता का इस कार्यक्रम के लिए यथासंभव अधिकतम उपयोग किए जाने का निर्देश डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा ने दी है. डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि विभाग के स्तर से जिन शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है तथा वह मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी हैं. वैसे सभी शिक्षकों को नव पदस्थापन स्थल पर योगदान के लिए गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम समाप्ति तक उन्हें विरमित नहीं किया जाएगा. वैसे शिक्षक जो मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी हैं तथा जिन्होंने गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व मधुबनी जिला में अन्यत्र स्थानांतरण के फलस्वरुप नए स्थान पर योगदान कर लिए हों एवं पूर्व पदस्थापना स्थल पर मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी के कार्य से अब तक मुक्त नहीं किए गए हैं, वैसे शिक्षक ई-शिक्षा कोष पर मार्क ऑन ड्यूटी के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करते हुए इस गहन पुनिरीक्षण कार्यक्रम के समाप्ति तक अपने पूर्व से आवंटित मतदान केंद्र से संबंधित निर्वाचन कार्यो का संपादन करेंगे. डीएम ने कहा है कि वैसे शिक्षक जो मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी हैं, वे ई-शिक्षा कोष पर मार्क ऑन ड्यूटी के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करते हुए गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के समाप्ति तक आवंटित मतदान केंद्र से संबंधित निर्वाचन कार्यो का संपादन करेंगे. वैसे शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज जो मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी हैं गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के समाप्ति तक उनके लिए मार्क ऑन ड्यूटी के माध्यम से उपस्थिति की व्यवस्था जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से करेंगे. ताकि पुनरीक्षण का कार्य किसी भी परिस्थिति में प्रभावित न हो. डीएम ने कहा है कि यह आदेश लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा-32 के प्रावधानों से आच्छादित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है