22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : लापता किशोर का कोसी कैनाल से मिला शव

अरेर थाना के मुरैठ गांव में कोसी नहर के फाटक के पास कैनाल में स्नान करने के दौरान गुरुवार को लापता हुए किशोर का शुक्रवार की सुबह शव बरामद हुआ.

बेनीपट्टी. अरेर थाना के मुरैठ गांव में कोसी नहर के फाटक के पास कैनाल में स्नान करने के दौरान गुरुवार को लापता हुए किशोर का शुक्रवार की सुबह शव बरामद हुआ. इसके बाद से घर में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान कलुआही प्रखंड की लोहा पंचायत के क्योटा निवासी मो. शकील के पुत्र मो. इफ्तखार उर्फ जियाउल (15) के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि मो. इफ्तखार मुरैठ स्थित कोसी कैनाल में 8-10 की संख्या में अन्य किशोरों के साथ स्नान करने गया था. इस दौरान चार लड़के गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूबने लगे. चारों किशोरों को डूबते देख कैनाल के पास बाहर खड़े उसके साथ गये किशोरों ने शोर मचायी. इसके बाद आसपास के खेतों व अन्य जगहों पर काम कर रहे स्थानीय लोग दौड़ते हुए पहुंचे. काफी प्रयास कर तीन किशोरों को पानी से बाहर निकाला. वहीं, मो. इफ्तखार पानी की तेज धारा में बह कर लापता हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किशोर के लापता होने की सूचना अरेर थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर कैंप करने लगी. स्थानीय लोगों की मांग पर घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची. पानी में खोजबीन शुरू की. इसी दौरान सीओ धर्मदेव चौधरी भी घटना स्थल पर पहुंचे. तकरीबन तीन घंटे तक खोजबीन के बाद भी किशोर का पता नही चल पाया. वहीं, अगले दिन शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से फिर से कैनाल के पानी में खोजबीन शुरू की. हालांकि, शुक्रवार की सुबह भी एसडीआरएफ की टीम मौके पर तबतक पहुंच चुकी थीं और खोजबीन शुरू करने की तैयारी करने में जुटी थी. इसी दौरान फाटक के निकट ही एक कोने में लापता किशोर का शव बरामद हुआ. इसके बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया. जिसके बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक दो भाई व तीन बहन में चौथे स्थान का था. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक की मां समीदा खातून सहित अन्य परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel