22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : विधायक ने जीवछ नदी में घाट का किया उद्घाटन

बेनीपट्टी विधायक विनोद नारायण झा ने प्रखंड के मलमल गांव स्थित जीवछ नदी में सात लाख की लागत से निर्मित घाट का उद्घाटन किया.

कलुआही . बेनीपट्टी विधायक विनोद नारायण झा ने प्रखंड के मलमल गांव स्थित जीवछ नदी में सात लाख की लागत से निर्मित घाट का उद्घाटन किया. जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि यह योजना इस क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है. कारण इससे जल संचयन और अतिरिक्त जल के सदुपयोग की नई संभावना खुलेंगी. उन्होंने बताया कि कोसी नहर का अतिरिक्त जल जो पहले बेकार बह जाता था, अब इस योजना से रोका जाएगा. ग्रामीणों एवं किसानों तक पहुंचाया जाएगा. इस परियोजना पर 426 करोड़ रुपये की लागत आएगी. जिससे पूरा इलाका जल आपूर्ति और सिंचाई के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा. उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर के तहत दरभंगा से जयनगर होते हुए नेपाल तक सड़क संपर्क मजबूत किया जा रहा है. दरभंगा एयरपोर्ट की दूरी केवल 40-45 मिनट में तय की जा सकेगी. अवसर पर कलुआही के मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष शशि कुमार साह, मुकेश सिंह, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष वरुण सिंह, भाजपा नेता अमरेद्र सिंह, जियालाल पासवान, चंद्र मोहन झा, संजू मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel