मधुबनी . जाप के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह संसदीय बोर्ड के सदस्य प्रकाश चंद्र ने कहा है कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है. विकास के नाम पर सरकार के पास न तो कोई विजन है, न योजना न योजना क्रियान्वयन में पारदर्शिता. श्री झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि पंडौल नोनिया टोल से गंधवारी जाने वाली सड़क सालों से जर्जर है. जिस पर पैदल चलना भी अब कठिन है. लोग जान जोखिम में डालकर इस पथ पर आवाजाही करते हैं. इस समस्या को लेकर कई बार जिला पदाधिकारी, सचिव, प्रधानसचिव एवं मुख्यमंत्री तक को अवगत कराया. पर अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं किया गया. जबकि सरकार हर दिन न्यास के साथ विकास की दुहाई देती है. श्री झा ने कहा कि सरकार को आवाजाही सुगम बनाने के दिशा में गंभीरता से पहल करना चाहिये. उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही इस पथ का निर्माण नहीं किया गया तो वे आम लोगों के साथ चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है