बेनीपट्टी . प्रखंड मुख्यालय निवासी आरटीआइ कार्यकर्ता ने बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में दायर परिवाद के जांच प्रतिवेदन में साकारात्मक तथ्य सामने आया है. जिससे अनुमंडलीय अस्पताल में अब जल्द ही अल्ट्रासाउंड मशीन लगाये जाने का रास्ता साफ हो गया है. दायर परिवाद में बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन व मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने संबंधित चर्चा की गई थी. परिवाद पत्र के आलोक में लोक प्राधिकार सह सिविल सर्जन को नोटिस निर्गत कर जांच प्रतिवेदन की मांग की गई थी. जिसके बाद सिविल सर्जन ने बीते 21 अप्रैल को प्रतिवेदन समर्पित किया. जिसमें उल्लेख किया है कि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के कार्यपालक निदेशक द्वारा बीएमएसआईसीएल पटना से अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी में कलर डॉप्लर के साथ अल्ट्रासाउंड मशीन व कंवेक्स प्रोब एंड लाइनर प्रोब की आपूर्ति एवं अधिष्ठापन करने का अनुरोध किया गया है. अनुमंडलीय अस्पताल में अन्य सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है. इस तरह सिविल सर्जन के प्रतिवेदन से अब बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाने का रास्ता बिल्कुल साफ दिख रहा है. बताते चलें कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाने के लिए परिवादी ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को भी लगातार पत्राचार कर अवगत कराया था. परिवादी ने कहा कि अल्ट्रासाउंड मशीन लगने से क्षेत्र के लोगों को इलाज करवाने में सुविधा मिलने के साथ ही पैसे की भी बचत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है