मधुबनी. बिहार लोक सेवा आयोग की 71 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिये अल्पसंख्यक छात्रावास में नि:शुल्क गैर आवासीय ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम का संचालन किया जायेगा. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त सूचना के आलोक में सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, ने बताया है कि यह पहल अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा संचालित हज भवन कोचिंग एवं मार्गदर्शन कोषांग, पटना के द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने बताया है कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार की राज्य अल्पसंख्यक कोचिंग योजना अंतर्गत नोडल एजेंसी मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षण में हज भवन, पटना में बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की नि:शुल्क गैर आवासीय कोचिंग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम में भाग लेने के लिये अल्पसंख्यक समुदाय (बौद्ध, सिख,पारसी, ईसाई, मुस्लिम एवं जैन) के उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इच्छुक अभ्यर्थी जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, में दिनांक12 जुलाई तक ऑफलाइन आवेदन भी भर सकते हैं. जिसमें वैसे आवेदक जो पूर्व में संघ लोक सेवा आयोग/राज्य लोक सेवा आयोग/बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग इत्यादि के साक्षात्कार, प्रारंभिक अथवा मुख्य परीक्षाओं में से किसी में भी सफल हुए हैं उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, ने बताया कि परीक्षा के गैर आवासीय ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था बिहार के सभी जिले में की जा रही है तथा परीक्षा का आवेदन पत्र संबंधित जिले के जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा किया जा सकता है. परीक्षा के उपरांत चयनित अभ्यर्थियों का पंजीकरण किए जाने के बाद चयनित आवेदकों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा. अभ्यर्थियों को छात्रावास/जिला मुख्यालय स्थित केंद्र,ऑनलाइन मोड में कक्षा की सुविधा प्राप्त करने हेतु अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए विकल्प के आधार पर निर्णय के उपरांत दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है