खुटौना . खुटौना थाना की पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर चोरी की बाइक के साथ बाइक चोर को गिरफ्तार किया. थाना क्षेत्र के परसाही गांव निवासी राजीव रंजन गोईत के दरवाजे पर से बीती रात एक बाइक की चोरी हो गई थी. आवेदन मिलते ही थानाध्यक्ष नितीश कुमार प्रथम ने मामले की छानबीन में जुट गए. लिहाजा पुलिस ने लदनियां थाना क्षेत्र के नाथपट्टी गांव के मो. गुलजार के यहां से बाइक बरामद की. मौके पर चोरी में संलिप्त मो. गुलजार को भी गिरफ्तार कर पुलिस ने थाना ले आई. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार चोर का आपराधिक इतिहास रहा है. उनके उपर खुटौना तथा लदनियां थाना समेत अन्य थाना में मामला दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है