मधुबनी. सदर अस्पताल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत तीन चिकित्सकों को पदस्थापित किया गया है. डॉक्टर जानवी रिषु को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक का चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं, डॉक्टर फराज अहमद एवं डॉक्टर शिवम कुमार को पोषण पुनर्वास केंद्र के लिए पदस्थापित किया गया है. चिकित्सकों के पदस्थापित होने के बाद सदर अस्पताल में में चिकित्सकों की संख्या 51 हो गया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत तीनों चिकित्सकों को संविदा के रूप में पदस्थापित किया गया है. सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में 25 पीजी बॉंड विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति किया था. चिकित्सकों की नियुक्ति 3 साल के लिए की गई है. इसमें आठ विशेषज्ञ चिकित्सकों को सदर अस्पताल तथा 17 विशेषज्ञ चिकित्सकों को अनुमंडलीय अस्पताल सहित अन्य संस्थानों में पदस्थापित किया गया है. विशेषज्ञ चिकित्सकों में गायनकोलॉजिस्ट, जेनरल मेडिसिन एमडी, आर्थो, एनेस्थीसिया, माइक्रोबायोलॉजी, फिजियोलॉजी एवं थार्मोलाजिस्ट विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हैं. सीएस डाॅक्टर हरेंद्र कुमार ने कहा कि चिकित्सकों के योगदान के बाद स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सा सुविधा में बढ़ोतरी होगी. एनेस्थेटिक चिकित्सकों की किल्लत से जूझ रहे सदर अस्पताल में एनेस्थीसिया चिकित्सक को पदस्थापित किया गया है. एनेस्थीसिया चिकित्सक के नियुक्ति के बाद सदर अस्पताल में सी सेक्शन सहित अन्य सर्जरी में बढ़ोतरी होगी. एनेस्थेटिक चिकित्सक नहीं रहने के कारण सदर अस्पताल में सिजेरियन में कमी दर्ज की गई थी. वहीं, अब अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर में भी सिजेरियन शुरू होगा. सोमवार को नव पदस्थापित चिकित्सकों ने सिविल सर्जन कार्यालय में योगदान दिया. इसके बाद सभी चिकित्सकों को अपने अपने पदस्थापित संस्थानों में योगदान के लिए भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है