मधवापुर (मधुबनी). साहरघाट पुलिस ने मादक पदार्थ के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर ट्रैक्टर की ट्रॉली पर बालू में छिपाकर ले जा रहे 301.2 किलो गांजा बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक मनीष कुमार गिरि हरलाखी थाने के पिपरौन टोल दिघिया का रहनेवाला है. साहरघाट थाना परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान बेनीपट्टी एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि शनिवार को साहरघाट पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर पर बालू में छिपाकर गांजा की तस्करी की जा रही है. खेप निकलने वाली है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी. एनएच 227 पथ पर वाहन चेकिंग शुरू की. कुछ देर बाद एक ट्रैक्टर उमगांव की ओर से आता दिखाई दिया. वह पुलिस को देखते ही गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा. सशस्त्र बलों ने उसे दबोच लिया. चेकिंग करने पर बालू के अंदर से 58 पैकेट में रखा कुल 301.2 किलो गांजा बरामद हुआ. गिरफ्तार चालक से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि आगे-आगे चार बाइक से ट्रैक्टर को स्कॉर्ट किया जा रहा था. पुलिस को देख सभी भाग गये. कुछ ही देर पहले एक स्कार्पियो वाला भी गांजा लेकर िनकला है. चालक के अनुसार ट्रैक्टर को सीतामढ़ी जिले के चोरौत लेकर जा रहा था. एसडीपीओ ने बताया कि तस्करी में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मौके पर पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार वर्मा, साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, पुअनि नवीन कुमार, हर्षराज, धर्मेंद्र कुमार सिंह, आमोद कुमार सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है