28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : चिकित्सक पुत्र अपहरण मामले में तीन संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

डीएवी स्कूल के सामने से चिकित्सक डॉ सत्यदेव के पुत्र कार्तिक कुमार असफल अपहण मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

झंझारपुर. डीएवी स्कूल के सामने से चिकित्सक डॉ सत्यदेव के पुत्र कार्तिक कुमार असफल अपहण मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सूत्रों की माने तो हिरासत में लिए गए सभी अपराधी झंझारपुर अनुमंडल का रहने वाला है. जिसमें दो लखनौर एवं एक भेजा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. लेकिन एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने बताया है कि पुलिस इस मामले के उद्भेदन के करीब पहुंच गई है. एक से दो दिन के अंदर इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. अपहरण का प्रयास किसलिए किया गया, एसडीपीओ यह भी बताने के परहेज किया. उनका कहना है कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. साथ ही डीएवी स्कूल के समीप पहरा भी बढ़ा दी गई है. मालूम हो कि झंझारपुर आरएस थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के सामने मुख्य सड़क से प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सत्यदेव के पुत्र का असफल अपहरण करने की वारदात करने की घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि चालक की तत्परता से अपहण का प्रयास विफल हो गया. सकतपुर थाना क्षेत्र के उजान गांव निवासी राजू कामत ने थाना में दिए आवेदन चार अपराधियों के द्वारा घटित किए जाने की बात चिकित्सक के द्वारा बताया गया था. सभी अपराधी नकाबपोश था. घात लगाकर घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई थी. अपहरण में असफल होने के बाद अपराधी मोहना की ओर बोलेरो से भागने में सफल हो गया. बच्चा कार्तिक कुमार पांचवीं का छात्र है. पुलिस लगातार इस मामले में छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel