22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : आज होगी भाषा एवं साहित्य की परीक्षा

प्रखंड क्षेत्र के सभी 28 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 12वीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा तीसरे दिन बुधवार को भी शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में हुई.

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के सभी 28 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 12वीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा तीसरे दिन बुधवार को भी शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में हुई. यह 30 जून तक आयोजित होगी. उच्च विद्यालय, जफरा के विद्यालय प्रधान शंकर पाठक, उच्च विद्यालय परसौनी उत्तरी के विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने बताया कि बुधवार को दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई. प्रथम पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित हुई. जबकि द्वितीय पाली में हिंदी विषय की परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे से 5:15 तक आयोजित हुई. प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर कई कदम उठाए गए हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमला कुमारी व महेश पासवान के नेतृत्व में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण भी की. उन्होंने बताया कि 26 जून को भाषा एवं साहित्य जैसे मैथिली, संस्कृत, उर्दू एवं मनोविज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित किए जाएंगे. 27 जून को कृषि एवं अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा होगी. जबकि 28 जून को इतिहास एव संगीत विषय की परीक्षा होगी. 30 जून को गृह विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित किए जाएंगे.

इग्नू की परीक्षा जारी

मधुबनी.

रामकृष्ण महाविद्यालय स्थित इग्नू परीक्षा केंद्र पर स्नातक, स्नातकोत्तर एवं अन्य कोर्स पाठ्यक्रमों की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई. यह परीक्षा 4 जून से संचालित है तथा आगामी 19 जुलाई तक दोनों पालियों में नियमित रुप से आयोजित की जा रही हैं. परीक्षा का संचालन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मंडल की देखरेख में किया गया. उन्होंने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए बताया कि सभी परीक्षार्थियों को सुचारू व्यवस्था के तहत परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया गया है. उन्होंने परीक्षा में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा कर्मियों की सराहना की. परीक्षा में इग्नू के समन्वयक डॉ शशिभूषण कुमार, मो मरगुब आलम सहित अन्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel