बिस्फी. प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में 14 जुलाई को सावन महीने की पहली सोमवारी पर हजारों की संख्या में कांवरिये भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करेंगे. प्रखंड के उगना महादेव मंदिर सहित सभी शिवालयों को सजाया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से कांवरिया पथ एवं शिवालियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हजारों की संख्या में शिव भक्त बलहा स्थित कमला नदी का जल भरने के लिए पहुंच चुके हैं. जहां से जल लेकर उगना महादेव शिवालियों की ओर रवाना होंगे. जगह-जगह स्वयंसेवी संस्था की ओर से सेवा केंद्र खोलकर उन्हें हर संभव सुविधा की व्यवस्था की है. बलहा, कोकला चौक, रमुनिया चौक एवं भैरवा सही विभिन्न जगहों पर शिव भक्तों की निशुल्क भोजन, जलपान, गरम पानी, नींबू पानी और प्राथमिक उपचार के संसाधन उपलब्ध कराने का इंतजाम किया गया है. वही शौचालय, चेंजिंग रूम, रोशनी, निशुल्क दवा का केंद्र, ठहराव की व्यवस्था भी प्रशासन की ओर से की गयी है. डीएम आनंद शर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार, एसडीएम सारंग पाणि पांडेय, एसडीपीओ अमित कुमार, बीडीओ बसंत कुमार सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह, बीपीआरओ शेखर कुमार सहित कई लोगों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है