24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर आज प्रधानमंत्री जिले के लोगों को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस एवं सुरक्षा बलों को प्रतिनियुक्ति की गयी है.

कई रेल परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास, पीएम के कार्यक्रम स्थल को सुरक्षा के दृष्टिकोण से छावनी में किया गया तब्दील, जीविका दीदी व पंचायत के जनप्रतिनिधि से करेंगे पीएम वार्ता Madhubani : मधुबनी . राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले के झंझारपुर प्रखंड के लोहना उत्तरी पंचायत में भैरव स्थान थाना के निकट जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस एवं सुरक्षा बलों को प्रतिनियुक्ति की गयी है. कार्यक्रम स्थल पर जुटने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा बलों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा मे भाग लेने के लिए राज्य भर के जिलों के पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के लिए लगभग तीन लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है. राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले के लोगों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं जीविका दीदी से भी बात करेंगे. प्रधानमंत्री से जिला एवं राज्य के विकास के लिए किए जाने वाली घोषणाओं का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिले में होने कार्यक्रम में कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जाएगा. जिसमें-सुपौल-पिपरा नई रेल लाइन एवं हसनपुर विथान नई रेलवे लाइन का उदघाटन शामिल है. पीएम खगड़िया-अलौली-रेल लाइन, ललित ग्राम बाईपास रेल लाइन, लहेरियासराय रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पिपरा से सहरसा नई रेल सेवा, सहरसा से समस्तीपुर नई रेल सेवा अमृत भारत रेल सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई, नमो भारत रैपिड रेल को पटना जंक्शन से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय पंचायत राज मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राज्यसभा सांसद संजय झा सहित कई राज नेता व पंचायती राज विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारी की टीम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel