मधुबनी. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस एटक, मधुबनी की जिला कमिटी की बैठक शुक्रवार को शहीद भवन में अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला महासचिव सत्य नारायण राय ने कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति, किसान विरोधी नीति, बढ़ती महंगाई, निजीकरण के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियन व स्वतंत्र फेडरेशन व संघ के आह्वान पर 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में एटक व संयुक्त किसान मोर्चा, खेत मजदूर यूनियन टाउन क्लब मैदान से प्रतिरोध मार्च निकालेंगे, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला पदाधिकारी के समक्ष मांग पत्र दिया जायेगा. जिला निर्माण श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष मनतोर देवी, कोषाध्यक्ष मनोज दास, उपाध्यक्ष महेश चौधरी, रवि कुमार, निर्माण कामगार यूनियन के महासचिव दिनेश भगत, राम कृष्ण ठाकुर एवं अन्य श्रमिक नेता भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है