बिस्फी . टीपीसी भवन के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ को तीन बैच में बांटकर प्रशिक्षण दिया गया. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत 1 जुलाई 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू करने को लेकर प्रशिक्षण दी गई. सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ बसंत कुमार सिंह, सीडीपीओ सुशीला कुमारी, आरडीओ नेहा कुमारी, कल्याण पदाधिकारी सैफुल्लाह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हमीद गफूर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनिष्क्षण के निर्देश दिए हैं. पुनरीक्षण कार्यक्रम 25 जून से 30 सितंबर तक चलाया जाएगा. उन्हें 11 दस्तावेजों मे से एक के साथ एकत्र करेंगे. फॉर्म को रोजाना बीएलओ एप पर ईसीआइनेट पर अपलोड किया जाएगा. पर्यवेक्षक उनके कार्य की जांच करेंगे. 25 जून से 26 जुलाई तक मतदान केदो का पुनर्स्थापना और खंड सीमाओं का मूल्यांकन भी किया जाएगा. 1 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किए जाएंगे. 1 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित होगा. 1 सितंबर तक दावा आपत्ति ली जाएगी. 30 सितंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. मौके पर देव कृष्ण, मो. नोखैज, संतोष कुमार मंडल, शालिनी कुमारी, भागीरथ ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है