बेनीपट्टी. अनुमंडल कार्यालय परिसर में 32 बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को उनके दायित्वों के संबंध में बताया. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर जो भी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी हैं, वे प्रखंड बीडीओ से समन्वय बनाते हुए अपने कार्यों को निष्पादित करने का काम करेंगे. एसडीएम ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी के क्रम में मांगी गयी सभी प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराना सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की जिम्मेदारी है. जिसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूर्ण करेंगे. मौके पर बेनीपट्टी बीडीओ महेश्वर पंडित, कलुआही बीडीओ स्वर्ण वर्षा, बेनीपट्टी सीओ धर्मदेव चौधरी, कलुआही सीओ मुकेश कुमार सिंह, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद व बेनीपट्टी बीडीओ मधुकर कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे. प्रशिक्षण के बाद विधानसभा स्तर पर पीडब्ल्यूडी निर्वाचक के लिए गठित एसीसीएइ की बैठक भी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम की अध्यक्षता में हुई. जिसमे एसडीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पीडब्ल्यूडी मतदाता की सुविधा के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जाती है. ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो. ऐसे में स्वास्थ्य, शिक्षा व जीविका की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. इसलिये सभी को मिलकर पीडब्ल्यूडी निर्वाचकों के लिए प्रयास करेंगे. बैठक में बेनीपट्टी और कलुआही के बीडीओ, जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक, कलुआही प्रखंड के बीइओ तथा अनुमंडल कार्यालय में निर्वाचन शाखा में प्रतिनियुक्त शिक्षक ललित कुमार ठाकुर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है