मधुबनी. गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ने लगी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर में पिछले तीन दिनों में चार से छह मेगावाट बिजली की अधिक खपत हुई है. रात के समय में पहले 25 मेगावाट बिजली खपत होती थी. लेकिन पिछले तीन दिनों से रात में 28 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि गर्मी को देखते हुए दस अप्रैल के बाद शहर में 33 हजार व 11 हजार लाइन के तार को बदलने का काम शुरू कर दिया जाएगा. मेंटीनेंस के लिए पावर कंपनी जेके इंटरप्राइजेज को बहाल किया गया है. शहर में पहले फेज में 33 हजार लाइन के पुराने तार को बदला जाएगा. विभाग द्वारा किए गए सर्वे में शहर में 40 किलोमीटर 33 हजार लाइन का तार लगाया जाएगा. साथ ही 60 किलोमीटर की दूरी में 11 हजार लाइन तार बदला जाएगा. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि शहर के शंकर चौक, गदयानि, बाटा चौक सहित और कई जगह पर ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ा हुआ है. जिसके कारण एक दर्जन नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा. गर्मी के समय में लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है