मधुबनी. अहमदाबाद विमान दुर्घटना में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभ हुई. शुक्रवार को लोकहित रंगपीठ सेवा संस्थान के कलाकारों ने पंडौल प्रखंड के सरहद गांव स्थित जटाशंकर दास स्मृति भवन में शोकसभा की. अध्यक्षता संस्थान की ओर से संचालित मिथिला चित्रकला प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र के प्रशिक्षक रूपा कुमारी ने की. मौके पर जदयू नेता अनिल कुमार दास ने कहा कि एयर इंडिया के बोइंग विमान के दुर्घटना व 297 लोगों की मौत से पूरा देश मर्माहत है. मिथिला पेंटिंग्स व सिकी आर्ट की ओर से आयोजित यह सभा न सिर्फ मृतकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है, बल्कि मर्माहत देश के भावना के अनुरूप भी है. मौके प्रशिक्षु कलाकार अंजली, सोनी, खुशी, रिंकू, सौम्या, साक्षी, मनीषा, सीमा, रक्षा, नीलू, ज्योति, आरती, आकृति, कामिनी, शिवानी, वर्षा, प्रीति आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है