झंझारपुर. हर्षपति सिंह महाविद्यालय मधेपुर में नयी शिक्षा नीति 2020 पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार का समापन हुआ. सेमिनार में दूसरे दिन ऑनलाइन सत्र के माध्यम से प्रतिभागियों की सहभागिता रही. सत्र का दूसरे दिन का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. उमेश कुमार चौधरी ने की. पूरे सत्र में टेक्निकल विशेषज्ञ के रूप में रांची विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. मनोहर कुमार दास ने अपनी बातें रखी. शोध पत्र प्रस्तुति का विश्लेषण किया. सत्र के अन्य पहलुओं का इंतजाम कार्यक्रम के संयोजक एवं सहसंयोजक डॉ. उमर फारूक एवं प्रोफेसर अवनीश भारती ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर अवनीश भारती ने की. सेमिनार के प्रथम दिन तीन सर्वोत्तम शोध पत्र प्रस्तुतियों का पुरस्कार सहायक प्राध्यापक बी एन कॉलेज रहिका नितेश कुमार झा, मणि भूषण कुमार शोधार्थी एवं सौरव आनंद शोधार्थी को प्रदान किया गया. कार्यक्रम के समापन के दौरान डॉ. उमर फारूक, प्रो अवनीश भारती, डॉ. अर्चना कुमारी, डॉ. राम अनेक यादव, डॉ. शशि शेखर यादव, डॉ. सुरेंद्र यादव, डॉ. दिलीप कुमार, बबलू मंडल, महताब आलम उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है