Madhubani : हरलाखी . भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैंप के एसएसबी जवानों ने गश्ती के क्रम में 1200 बोतल शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. तस्कर की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के उमगांव निवासी राकेश यादव व नेपाल धनुषा जिला के जटही निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. एसएसबी जवानों ने यह कार्रवाई भारत नेपाल सीमा स्तंभ से लगभग पांच सौ मीटर भारतीय क्षेत्र में किया. कैंप इंचार्ज सुनील दत्त ने बताया कि जब्त शराब व दोनों तस्कर को अग्रिम कार्रवाई के लिए हरलाखी थाने पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है