जयनगर . 48 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल की जी कंपनी अंतर्गत सीमा चौकी कमला के जवानों ने नियमित गश्ती के दौरान शराब तस्करी की एक बड़ी कोशिश को विफल करते हुए दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है.यह कार्रवाई भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा स्तंभ संख्या 270/15 से लगभग 300 मीटर भारत की ओर की गई. तस्करी की गई शराब को नेपाल से अवैध रूप से भारत लाया जा रहा था. जब्त की गई शराब लग भग 9 लीटर है. गिरफ्तार महिला तस्करों कीपहचान, सुहाग देवी, 45 वर्ष, शिवसती देवी,48 वर्ष, के रुप में हुई है. जब्त की गई सभी सामग्री को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिये थाना जयनगर को सौंपे जाने की प्रक्रिया जारी है. 48 वीं वाहिनी, एसएसबी के कमांडेंट गोविन्द सिंह भण्डारी ने टीम के इस सजग प्रयास की सराहना की और कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जवान निरंतर सतर्क है. भविष्य में भी तस्करी विरोधी इस प्रकार की मुहिम जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है