मधुबनी. भारत बंद के दौरान बुधवार को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने महासंघ कार्यालय से जुलूस निकालकर समाहरणालय पर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. अराजपत्रित कर्मचारी संघ का प्रतिरोध मार्च समाहरणालय पर सभा मे बदल गया. सभा को संबोधित करते बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष आनंद मोहन सिंह ने कहा कि 4 लेबर कोड को लागू नहीं होने देंगे. कहा कि भारत सरकार गलत तरीका अपना कर श्रमिकों को कमजोर करना चाहती है. पीएफआरडीए अधिनियम को निरस्त करने एनपीएस,यूपीएस को रद्द करने एपीएस 95 के तहत आने वाले कर्मचारियों को परिभाषित लाभ पेंशन स्कीम में लाने, सभी संविदा, आउटसोर्स, दैनिक वेतन भोगी नियुक्तियां पर रोक लगाने, सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग कर्मचारियों ने किया. सभा को गणपति झा, रमण प्रसाद सिंह, विजय यादव, श्याम सुंदर सिंह, दयानंद झा, श्याम सुंदर पासवान, विनय कुमार झा, जीवछ राम, आंनद मोहन, भरत कुमार दास, मो. इदरीश, राजीव कुमार, प्रमोद कुमार, सतीश चंद्र झा, प्रमोद भगत, अनीता देवी, मुन्नी कुमारी सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है