Madhubani : बिस्फी . ग्राम कचहरी को न्याय निष्पादन में मजबूती को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई. अध्यक्षता बीपीआरओ शेखर कुमार ने की. बीपीआरओ ने कहा कि ग्राम कचहरी को न्याय निष्पादन में सशक्त बनाने की दिशा में पहल की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. गांव का विवाद गांव में ही निपटाने के लिए ग्राम कचहरी की भूमिका अहम है. हर मंगलवार एवं शुक्रवार को ग्राम कचहरी के सचिवों एवं न्याय मित्रों, वार्ड पंच की संयुक्त बैठक की जाएगी. ग्राम कचहरी में जो आवेदन आएगा उसे ऑनलाइन पोर्टल पर डालना अनिवार्य है. ग्राम कचहरी संचालन के दिन थाना एवं अनुमंडल न्यायालय में सूचना का तालिमा के लिए चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. ग्राम कचहरी से अनुपस्थित रहने पर ग्राम कचहरी सचिव व न्याय मित्र बक्शे नहीं जाएंगे. ग्रामीण को न्याय दिलाने और कोर्ट कचहरी के चक्कर से बचने के लिए ई-ग्राम कचहरी प्रणाली के लिए नियमित रूप से सभी मिलकर काम करेंगे. मौके पर कई सचिव एवं न्याय मित्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है