बिस्फी. चुनाव आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का विशेष ग्रहण पुनरीक्षण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. इस दौरान पुनरीक्षण कार्य के अवलोकन के लिए बुधवार को पर्यवेक्षक सह सीडीपीओ सुशीला कुमारी, आरडीओ नेहा कुमारी, बीइओ विमला कुमारी, पर्यवेक्षक राजेश कुमार झा, पर्यवेक्षक मो. सालिम ने क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 12, 13, 16 18, 28 ,29, 30 सहित कई मतदान केंद्र एवं गांव में जाकर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्य का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाताओं से विशेष पुनरीक्षण की जानकारी प्राप्त कर बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. सीडीपीओ ने बताया कि बीएलओ को 26 जुलाई तक डोर टू डोर जाकर मतदाता सूची से योग्य व अयोग्य मतदाताओं को सत्यापित कर प्रत्येक दिन कार्यालय को रिपोर्ट समर्पित करें. रिपोर्ट मिलने के पश्चात अगली 30 सितंबर तक अंतिम रूप से मतदाता सूची को तैयार किया जाएगा. पर्यवेक्षकों ने गांव में मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर बीएलओ द्वारा किए जा रहे मतदाता सत्यापित कार्य में सहयोग करने की अपील की. मौके पर कई बीएलओ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है