मधुबनी . सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं सामाजिक सुरक्षा निदेशालय बिहार पटना के निदेशानुसार अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग निवारण दिवस पर नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सहारा नशा मुक्ति केंद्र मधुबनी पर नशा न करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम आयोजित हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया. जिसके बाद नशामुक्ति केंद्र पर इलाजरत लोगों को नाश मुक्त भारत संबंधित शपथ दिलाई गई. केंद्र पर नशें से पीड़ित पूर्व मरीजों ने अपने अनुभव सांझा किया. कार्यशाला में मध निषेध अधीक्षक विजयकांत ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक आशीष प्रकाश अमन ने संबोधन किया. उनके द्वारा नशे के दुष्प्रभाव एवं उससे होने वाली बीमारियों के विषय में जानकारी दी गई. साथ ही आमजन के बीच नशे छोड़ने के लिए जागरूक किया. कार्यक्रम के पश्चात वहां उपस्थित पीयर वालंटियर को पुरस्कृत भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है