मधुबनी. बढ़ती गर्मी व तेज पछिया हवा व संभावित हीटवेब से बचाव के लिए आपदा की बैठक में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सभी सबंधित विभागों के पदाधिकारियों से तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सतर्कता, जानकारी एवं जागरुकता से ही हम हीटवेब से बचाव कर सकते हैं. डीएम ने कहा कि हीटवेब से सुरक्षा के लिए लोगों से पूरी सावधानी बरतने व निर्धारित मापदंडों का पालन कराने के लिए पंचायती राज विभाग, आईसीडीएस, शिक्षा, स्वास्थ्य, जनसंपर्क सहित सभी संबधित विभाग व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाएं. उन्होंने सभी नगर निकायों को निर्देश दिया कि अविलंब सभी महत्वपूर्ण जगहों पर पेयजल के लिए प्याऊ की व्यवस्था करें. उन्होंने सभी शिक्षण संस्थाओ एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर ओआरएस घोल का पैकेट अनिवार्य रूप से रखने का निर्देश दिया. भीषण गर्मी पड़ने पर मनरेगा मजदूरों के काम करने के समय में भी परिवर्तन करने का निर्देश दिया. उन्होंने सिविल सर्जन को सभी सरकारी अस्पतालों में आवश्यक दवा सहित हीटवेब से प्रभावित मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीएम ने सभी बंद पड़े चापाकलों का अविलंब मरम्मत करने को कहा. उन्होंने कहा कि लगातार भूजल स्तर पर नजर रखें. पशुओं के लिए पानी की कमी नहीं हो, इसके लिए भी जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिए. चापाकलों की मरम्मत के लिए प्रखंडवार मरम्मत दलों को रवाना कर दिया गया है. साथ ही प्रखंडवार दूरभाष नंबर जारी कर दिए गए हैं. भूजल स्तर पर नियमित रूप से नजर रखी जा रही है. सभी पीएचसी में इलाज की व्यवस्था की गई है. नगर निकायों को प्याऊ की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार, एडीएम आपदा संतोष कुमार, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है