24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : सड़क रिपेयरिंग कार्य में अनियमितता का ग्रामीणों ने किया विरोध

सड़क निर्माण में की गयी गड़बड़ी के बाद रिपेयरिंग वर्क में भी अनियमितता बरतने के खिलाफ चोपता के ग्रामीणआक्रोशित हो गए.

झंझारपुर. सड़क निर्माण में की गयी गड़बड़ी के बाद रिपेयरिंग वर्क में भी अनियमितता बरतने के खिलाफ चोपता के ग्रामीणआक्रोशित हो गए. शुक्रवार को विभाग के खिलाफ विरोध जताया. सड़क चोपता दुर्गा स्थान से खैरा हाई स्कूल तक जाती है. सड़क की लंबाई दो किलोमीटर से अधिक है. इसका निर्माण 2020 में किया गया था. निर्माण के समय की गई अनियमितता के कारण निर्माण के कुछ दिन के बाद ही सड़क जगह-जगह टूटने लगी. जिसे बार – बार रिपेयरिंग कर किसी प्रकार दुरुस्त किया जाता रहा. इस बार भी संवेदक द्वारा कालीकरण सड़क में कही कहीं गिट्टी अलकतरा के साथ की जा रही है. ग्रामीण अमित मिश्रा, प्रमोद राम, डोमू मुखिया, नारायण यादव, रामपुरित राम, सीताराम राम, लक्ष्मी राम, अशोक झा, यशोदा राम आदि ने कहा कि रिपेयरिंग करने से सड़क और खराब हो गया है. लोगों का कहना है कि निर्माण के समय संवेदक एवं विभागीय अधिकारी से कार्य में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की गई थी. लेकिन कोई पहल नहीं किया गया. कहा कि रिपेयरिंग कार्य में थोड़ा गिट्टी एवं अलकतरा डाला जा रहा है. इस बरसात से पहले ही यह फिर उसी तरह से सड़क से गिट्टी उखड़ कर बिखर जाएगा. कहा कि बगल में चोपता राम टोली है. जहां पर 60 परिवार रहते हैं. इस सड़क के निर्माण से और भी जल जमाव हो जाता है. विभागीय एसडीओ, जेव ने इस मामले में किसी भी प्रकार की प्रक्रिया देने से इनकार कर गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel