अंधराठाढ़ी. कर्णपुर पंचायत स्थित हरिजन उ. मध्य विद्यालय सिसौनी बूथ संख्या 342 और 343 को दूसरे जगह उम विद्यालय सिसौनी में स्थानांतरित किये जाने पर ग्रामीणों ने बुधवार को जमकर नारेबाजी की. इस दौरान लोगों ने कहा कि पूर्व चयनित विद्यालय को ही मतदान केंद्र बनाया जाए, नहीं तो विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. यहां दोनों बूथ मिलाकर महिला व पुरुष मतदाता की संख्या 1877 है. आरोप है कि प्रशासन मतदान का अधिकार छीनने पर आमदा है. गोविंद चौधरी, विनोद चौधरी, मखन महतो, अभिषेक चौधरी, कुशे चौधरी, बालेश्वर चौधरी, उर्मिला देवी, कलेशरी देवी और ललिता देवी ने कहा कि बीडीओ, डीएसएलआर झंझारपुर, राज्य निर्वाचन आयोग को आवेदन भी दिये है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. प्रशासन और निर्वाचन पदाधिकारी मतदान गिराने का अधिकार छीनने का प्रयास किया जा रहा है. कुछ जनप्रतिनिधि प्रशासन को साथ लेकर दूसरे जगह शिफ्ट कर दिये है. जिससे लोगों को मतदान करने में काफी असुविधा होगी. बीते 30 सालों से इस विद्यालय पर मतदान केंद्र है. पिछले साल भी लोकसभा चुनाव में यही पर मतदान हुआ था. अब यह कहा जा रहा है कि इस मतदान केंद्र को दूसरे जगह स्थानांतरित कर दिया है. जिससे लोगों को दूसरे बूथ पर आने-जाने में परेशानी होगी. वहीं निर्भय होकर मतदान भी नहीं कर सकते है. दिव्यांग, बुजुर्ग को वोट के समय परेशानी होगी. एक तो पहले से कई लोगों के लिए मतदान केंद्र दूर है. अब नया जगह मतदान केंद्र शिफ्ट होने से और अधिक दूरी बढ़ गयी है. प्रशासन अविलंब पुराने जगह पर ही मतदान केंद्र बनाये. नहीं तो मतदान का बहिष्कार करने पर बाध्य होगें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है