बेनीपट्टी. डीएम के निर्देश पर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित श्रेणी में शामिल पंचायतों में विशेष आमसभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुखिया, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, वार्ड सदस्य व आमजन भी शामिल हुए. आमसभा में जीआर सूची का अपडेशन करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. जीआर सूची के अपडेशन में पात्र लाभार्थियों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया करने, मृत, ट्रेसलेस व द्वितीय प्रविष्टि वाले लोगों का नाम हटाने, परिवार के मुख्य महिला का नाम जोड़ने और बाढ़ से बचाव को लेकर आमजनों को जागरूक करने समेत अन्य बिंदु भी शामिल रहे. एसडीएम शारंग पाणि पांडेय व बीडीओ महेश्वर पंडित बाढ़ के दौरान प्रभावित रहने वाली पंचायत पाली, बररी, मेघवन सहित अन्य पंचायतों में पहुंच आमसभा के कार्यवाही का जायजा लिया. एसडीएम ने बताया कि जीआर सूची अपडेशन के लिये डीएम के निर्देश के आलोक में बाढ़ प्रभावित श्रेणी में शामिल चिन्हित पंचायतों में विशेष आमसभा का आयोजन किया गया है. जिसमें बाढ़ प्रभावित पंचायत के हर परिवार से एक-एक व्यक्ति (मुखिया) का नाम सूची में लाभार्थी के रूप चिन्हित कर डाटा विभागीय संपूर्ति पोर्टल पर जांचोपरांत अपडेट करना है. किसी भी परिवार का नाम इस सूची से वंचित नहीं रहे, इस पर गंभीरता से ध्यान दिया जा रहा है. इसके अलावे मृत, ट्रेसलेस तथा दोहरी प्रविष्टि वाले लोगों को चिह्नित कर हटाने का कार्य भी किया जा रहा है. एसडीएम ने बताया कि नाम जोड़ने के दौरान परिवार के महिला मुखिया का नाम प्राथमिकता के आधार पर रखने का निर्देश दिया है. मौके पर मुखिया अमेरिका देवी, पंचायत सचिव राहुल कुमार, परवेज आलम व पंचायत सचिव मनोज कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है