23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : गुरु पूजनोत्सव कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने की शिरकत

किसान भवन के सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड, खजौली की ओर से श्री गुरु पूजनोत्सव के तहत गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

खजौली. किसान भवन के सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड, खजौली की ओर से श्री गुरु पूजनोत्सव के तहत गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर बिहार-झारखंड उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक रामनवमी ने कहा कि यहां सांस्कृतिक पर्व के लिए नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक संकल्प के लिए एकत्र हुए हैं. यह गुरु दिन का सम्मान नहीं अपितु गुरु के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का दिन है. संघ में व्यक्ति विशेष किसी को हम गुरु नहीं मानते हमारा गुरु भगवा ध्वज है, जो न केवल एक प्रतीक है. बल्कि आदर्श है. भगवा ध्वज में तेज है तप है त्याग है मर्यादा है भारत के महान संतो ऋषि मुनियों तपस्वियों का आदर्श समाहित है यह हमें व्यक्ति निष्ठा नहीं त्वानिष्ट मार्ग दिखाता है. उन्होंने पांच संकल्प की बात करते हुए कहा कि संघ की शाखा समाज हित और राष्ट्रहित में लगा रहता है. आचार विचार व्यवहार तीनों में संघ के संस्कार झलके स्वार्थ नहीं परमार्थ को प्राथमिकता दें. मौके पर विभाग प्रचारक रवि मिश्रा, जिला प्रचारक बसंत कुमार, खंड कार्यवाह कुंदन कुमार सिंह, प्रमुख कुमारी उषा, मुखिया अर्जुन सिंह, जिला परिषद सदस्य विनोद शाह, दिनेश राय, विनोद पांडेय, पंसस श्रीनाथ नागमणि सिंह, करण सिंह, छोटे सिंह, शिव कुमार, मनोज साह, संतोष सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel