बेनीपट्टी. नगर पंचायत बेनीपट्टी के वार्ड 2 के वार्ड पार्षद पद के लिये उपचुनाव के तहत शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान को लेकर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय उच्चैठ कालिदास डीह को मतदान केंद्र बनाया गया था. जहां सुबह 8 बजे से ही मतदाताओं की कतारें लग गई थी. जो सुबह करीब 11 बजे तक रही. हालांकि, मतदान अवधि में पूर्वाह्न में 10 से 11 बजे के बीच हल्की बारिश भी हुई, लेकिन मतदान कार्यों पर इसका कोई खास असर नही पड़ा. बड़ी संख्या में मौजूद मतदाताओं ने बूथ पर पहुंचकर कतारबद्ध हो अपनी बारी आने का इंतजार किया और फिर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किये. ससमय मतदान प्रारंभ कराने के लिये मतदान कर्मियों व पीठासीन पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराये जाने के लिये दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों और बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. जो मतदान के दौरान बाधा पहुंचाने वाले तत्वों व सुरक्षा निगरानी को लेकर चौकस रहे. मतदान की प्रक्रिया के दौरान एसडीएम शारंग पाणि पांडेय, एसडीपीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष शिव शरण साह दलबल के साथ मतदान केंद्र का भ्रमण कर मतदान कार्य का जायजा लिया. मतदान कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. शाम पांच बजे तक 55 फीसदी मतदान हुआ. इस तरह सभी प्रत्याशियों का भाग्य अब इवीएम में कैद हो गया. 30 जून को अनुमंडल कार्यालय स्थित डीसीएलआर के नवनिर्मित न्यायालय भवन में मतगणना संपन्न कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है