अंधराठाढ़ी. प्रखंड के गौड़ अंधरा पंचायत के वार्ड 6 में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में मतदान किया गया. बूथ संख्या 126 पर सुबह 7 बजे से मतदाता कतार में खड़े होकर मतदान किये. कुल मतदाता की संख्या 654 है. जिसमें 380 मतदाता ने समाचार प्रेषण तक मतदान कर चुके थे. वार्ड सदस्य पद के चार उम्मीदवार है. जिसमें कुमारी बिंदु, रामपरी देवी, संजीत कुमार राय और हिरण सदाय बताया गया है. बीडीओ राकेश रौशन ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. 11 जुलाई को मतगणना की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है