मधुबनी . सावन माह की पहली सोमवारी के अवसर पर जिले के शिवालयों में हजारों की संख्या में कांवरियों व भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. बीते रविवार की शाम हजारों की संख्या में कांवरिये पवित्र कमला नदी का जल आपने कांवर में बोझकर निकल पड़े जिले के शिवालयों की ओर. जिसमें से सबसे अधिक कांवरिये रहिका प्रखंड स्थित कपिलेश्वर पहुंच बाबा कपिलेश्वरनाथ का जलाभिषेक व पूजा-अर्चना कर पुण्य के भागी बने. जय बाबा कपिलेश्वरनाथ की जयकारे से संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक रस से सराबोर हो रहा था. वहीं पंडौल प्रखंड के भवानीपुर स्थित बाबा उग्रनाथ, शहर से सटे एकादशरूद्र शिव मंदिर, रहिका के उर्वशीनाथ शिव मंदिर, सौराठ के माधवेश्वरनाथ शिवालय में दिन के तकरीबन तीन बजे तक शिव भक्त देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक करते दिखे. सावन महीने की पहली सोमवारी के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से जिले के सभी शिवालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. कांवरिया पथ में भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. जगह-जगह पुलिस व दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी थी. जो हर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखे हुए थे. पहली सोमवारी मेला शांतिपूर्ण संपन्न होने पर जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है