23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : चापाकल का जलस्तर नीचे जाने से पंचायत में गहराया जल संकट

पंडौल प्रखंड क्षेत्र की 26 पंचायत में जल संकट की समस्या बनी हुई है. अधिकांश चापाकल पानी देना बंद कर दिया है.

सकरी. पंडौल प्रखंड क्षेत्र की 26 पंचायत में जल संकट की समस्या बनी हुई है. अधिकांश चापाकल पानी देना बंद कर दिया है. नलकूप विभाग की उदासीनता के कारण क्षेत्र में जल नल योजना भी अब कागज पर सिमट कर रह गया है. जल नल योजना के ऑपरेटर के वेतन नहीं मिलने के कारण क्षेत्र में वह लोगों से आनाकानी करता है. पंडौल प्रखंड क्षेत्र के पंचायत श्रीपुर हाटी दक्षिणी के वार्ड 4 व 7 के लोगों ने चापाकल का जल स्तर नीचे चले जाने की शिकायत पीएचइडी के जूनियर इंजीनियर को मोबाइल के माध्यम से कई बार दिया, लेकिन अब पीएचइडी ने सरकार की ओर से संचालित जल नल योजनाओं से क्षेत्र के लोगों को वंचित कर दिया है. श्रीपुर हाटी दक्षिणी पंचायत के वार्ड 4 निवासी सुनिल कुमार झा ने कहा है कि जलस्तर नीचे चले जाने के कारण वार्ड स्थित करीब तीन सप्ताह से अधिकांश चापाकल जल देना बंद कर दिया है. वहीं, जल नल योजना सिर्फ कागज पर सिमट कर रह गया है. जल नल योजना के ऑपरेटर वार्ड के लोगों से मरम्मत व पानी सप्लाई के नाम पर रुपये की मांग करते है. स्थानीय लोगों ने दर्जनों हस्ताक्षरयुक्त आवेदन तैयार कर श्रीपुर हाटी दक्षिणी पंचायत के वार्ड में जल प्रबंध की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी को सौंपने का निर्णय लिया है. नल कूप विभाग के जूनियर इंजीनियर राहुल कुमार ने कहा है कि श्रीपुर हाटी दक्षिणी पंचायत के वार्ड 4 स्थित ऑपरेटर बहाल नहीं हुआ है. जल नल योजना के लिए निर्मित पानी टंकी के भूस्वामी द्वारा वार्ड में पानी सप्लाई का काम किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel