घोघरडीहा. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले 22 जुलाई को राज्यव्यापी स्तर पर पटना में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन में जिले के सभी उचित मूल्य दुकानदारों की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार राय ने की. बताया कि यह धरना डीलरों की छह सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा है. जो काफी समय से लंबित हैं और जिन पर सरकार द्वारा अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि यह मांगे डीलरों की जीविका, गरिमा और भविष्य से जुड़ी है. जिन्हें लेकर पूरे प्रदेश के डीलर एकजुट हो रहे हैं. उनके मांगों में मानदेय की राशि 30 हजार रुपये मासिक या प्रति क्विंटल 300 रुपये कमीशन देने, 2011 यथा संशोधित 2016 के अधिनियमों को रद्द कर पुनः 2001 का अधिनियम लागू करने, डीलरों के अनुज्ञप्ति रद्द करने की प्रक्रिया को समाप्त करने, अनुकंपा नियुक्ति में निर्धारित 58 वर्ष की आयु सीमा को हटाने एवं पूर्ववत व्यवस्था लागू करने की मांग शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है